TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की हादसे में मौत, प्रयागराज से आरा लौट रही कार ट्रक से टकराई

Ara Truck-Car Collision: बिहार के आरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार के थे और महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे।

Bihar Road Accident News
Bihar Road Accident News: बिहार के आरा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार ने खड़े ट्रक पर पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सभी कार सवार 6 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को बाहर निकाला। मारे गए लोग एक ही परिवार के थे। परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला है और प्रयागराज कुंभ में स्नान कर लौट रहा था। मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग कल महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार सुबह झपकी लगने से कार ट्रक से टकरा गई। ये भी पढ़ेंः ‘षड्यंत्र में शामिल लोगों को टिकट मिला तो सामने आकर हराऊंगा’, बिहार चुनाव से पहले आरके सिंह का बड़ा ऐलान

मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष

बता दें कि मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा काॅलोनी निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार, पत्नी करुणा देवी, बेटे लाल बाबू सिंह उनकी भतीजी और प्रियम कुमारी हैं। इसके अलावा पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण, चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी हैं।

नींद की झपकी ने लील ली 6 जिदंगियां

दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार मृतक संजय के भाई ने बताया कि बुधवार को एक स्काॅर्पियो से 7 लोग और बलेनो कार से पति-पत्नी बेटा, भतीजी समेत 6 लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए गए थे। प्रयागराज से लौटते समय संजय कुमार के बेटे लाल बाबू गाड़ी चला रहे थे इस दौरान शुक्रवार लाल बाबू को नींद की झपकी आ गई।  इससे गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतक के भाई ने बताया कि जाते वक्त भी लाल बाबू को नींद आई थी। ये भी पढ़ेंः Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव को क्या नसीहत दी?


Topics:

---विज्ञापन---