RJD ex minister Pratima Kushwaha join BJP: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के महागठबंधन को करारा झटका लगा है. राजद की पूर्व नेता और महिला विंग की अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो गईं. भाजपा मीडिया सेंटर में हुए मिलन समारोह में प्रतिमा कुशवाहा समेत कई दलों के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और भाजपा नेता संजय मयूख में मौजूद थे. दिलीप जायसवाल ने प्रतिमा कुशवाहा को भाजपा की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने पर प्रतिमा कुशवाहा ने कहा कि "मैं छठी मैया से आशीर्वाद मांगती हूं कि एनडीए गठबंधन की सरकार बने, ताकि बिहार में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ता रहे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही. बाहरी लोग पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिससे परिवार और पार्टी दोनों बिखर गए हैं.
पहले जैसी नहीं रही राजद: प्रतिमा
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रतिमा कुशवाहा कहती हैं, "मैं जिस पार्टी (राजद) से आई हूं, अब वो पहले जैसी नहीं रही. वहां किसी को भी मज़बूत कार्यकर्ता की तरह सम्मान नहीं मिलता. सिर्फ़ राजद नेता लक्ष्मी नारायण का प्रभाव बढ़ा है और कुछ बाहरी लोग पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस वजह से पार्टी और हमारा आधार, दोनों कमज़ोर हुए हैं. सभी समर्पित कार्यकर्ता चुनाव में मज़बूत जवाब देने के लिए तैयार हैं. चुनाव आने पर पता चलेगा कि कौन कितना मज़बूत है. हमने रोज़गार देने, कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाने और बिहार के लोगों को शिक्षित करने का काम किया है ताकि हर कोई हमारी बात समझे और हमारा साथ दे.
---विज्ञापन---
तेजस्वी यादव के पोस्टर पर कसा तंज
दिलीप जायसवाल ने पहले मंच पर तेजस्वी पर तंज करता गीत 'नायक नहीं खलनायक है यह' सुनाया. उसके बाद अपने संबोधन में कहा अभी वह जननायक से नायक पर आए हैं अब आने वाले दिनों में वह खलनायक का पोस्टर लगाएंगे तब एक नया गाना आपको मैं सुनाऊंगा. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में एक माहौल बन रहा है. राजद में परिवारवाद है अपने परिवार को छोड़कर किसी के लिए जगह नही है, इसलिए राजद की छवि जनता के बीच परिवारवाद की है. बिहार की मतदाता ने मन बना लिया है मोदी की गारंटी और नितीश कुमार के विकास पर भरोसा है.लालू प्रसाद यादव ऐसे ही ट्वीट करते रहते हैं अब ट्विटर करेंगे.
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वोट चोरी मामले पर सबको जवाब दे दिया. इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी कहां है किसी को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और एनडीए की इस बार भी चुनाव जीतेगी.