Bharat Ratna Karpoori Thakur Birth Anniversary Programme: बिहार के पटना जिले के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आज जनता दल के कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में मंच पर दिलचस्प ड्रामा हुआ। JDU के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ने जबरदस्ती भाषण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास दूत माने जाने वाले संजय गांधी उन्हें रोकने आये तो गोपाल मंडल ने उन्हें झटक दिया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को हड़काया।
गोपाल मंडल के तेवर बगावती दिखे
मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने पर गोपाल मंडल के तेवर बगावती दिखे। JDU नेता उन्हें रोकते रह गये, लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके। उन्होंने कहा कि 5 हजार आदमी लेकर आए हैं, हमको कौन रोकेगा। गोपाल मंडल ने मंच से ऐलान कर दिया कि उनका कोई लीडर नहीं है।
नीतीश भी लीडर नहीं है। गोपाल मंडल ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि हम लोगों का कोई लीडर नहीं है। सब मनमानी करता है। बिहार के कोने-कोने में जाएंगे और ऐसे हालात बना देंगे कि 40 सीटों पर हमारा कब्जा हो जाएगा।
मैसेज लिखकर दिया, फिर भी नहीं माने
कर्पूरी जयंती में गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन करके बहुत गलत काम किया है। इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें रोकते रहे, लेकिन गोपाल मंडल नहीं रुके।
पार्टी के नेताओं ने फिर मैसेज लिख कर उनके सामने रखा। उसमें लिखा था कि कृप्या भाषण बंद करिए, लेकिन गोपाल मंडल नहीं रुके। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें रोकने आए, लेकिन गोपाल मंडल ने भरी सभा में उन्हें फिर हड़काया।
गोपाल मंडल ने कहा कि हमको समझाइए मत। ऐसे ही नहीं 5 हजार आदमी साथ लेकर आए हैं। JDU के प्रदेश अध्यक्ष को चुपचाप पीछे हो जाना पड़ा। गोपाल मंडल अपनी मर्जी से बोलते रहे और तभी चुप हुए, जब अपनी मर्जी हुई।