मनोज कुमार
बिहार के बेतिया में बुधवार की देर शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट की है। यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया के पास की है। बता दें, जब सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद बेतिया बैंक से पैसे लेकर अपने सेंटर पूजहा पटजीरवा जा रहे थे, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित सुधीर प्रसाद पूजहा पटजीरवा के रहने वाले हैं।
क्या है पूरा मामला
सूचना के मुताबिक, सुधीर कुमार रोड पर जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उन्हें घेर लिया और झोले को खोलकर रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने केवल पैसे ही नहीं, बल्कि झोले में रखी सब्जियां भी लूट लीं और हथियार लहराते हुए बेतिया की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें, अपराधियों ने 4.50 लाख रुपये में से सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही लूटे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। सीएसपी संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि 1.50 लाख रुपये वह बाइक की डिक्की में रखे थे। बाकी रुपये उनके जेब में थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. शौर्य सुमन और सदर एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने घटना के संबंध में जानकारी ली। जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Video: वक्फ बिल पर मुसलमानों की नाराजगी, बिहार में कितनी पड़ेगी भारी?