बिहार के बेगूसराय के बखरी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इसके बावजूद भी महिला ट्रेन के नीचे चली गई। महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, यह पूरा मामला बेगूसराय के सलौना रेलवे स्टेशन का है, जहां सुबह एक महिला आत्महत्या करने की नियत से ट्रेन के आगे कूद गई थी। महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
हाथ में आधार कार्ड लेकर कूदी थी महिला
वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला गया। इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं। वहीं, महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला के हाथ में आधार कार्ड था, जिसमें उसकी पहचान हुई। महिला द्वारा आत्महत्या करने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: पति के रहते गैरमर्द से इश्क, जमाने ने दिया साथ तो प्रेमी ने थामा हाथ