---विज्ञापन---

बेगूसराय में DM को बनाया बंधक, 7 थानों की पुलिस ने छुड़वाया; जानिए पूरा मामला

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में डीएम को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इलाका छावनी में तब्दील हो गया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 12, 2024 15:34
Share :
bihar news

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में बड़ा मामला सामने आया है। यहां लोगों ने जिला अधिकारी (DM) को ही बंधक बना लिया। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल रवाना किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और डीएम को सुरक्षित निकालकर दफ्तर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एक घंटे तक डीएम तुषार सिंगला बंधक रहे। मामला स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी इलाके का है। जहां झुग्गियों को हटाने के लिए रेलवे अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर; रुक-रुककर फायरिंग जारी

---विज्ञापन---

डीएम इस दौरान संग्रहालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। झुग्गीवालों को इसके बारे में पता लग गया। जिसके बाद उन्होंने डीएम को अंदर ही बंधक बना लिया। सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। लोगों ने कहा कि उनकी झुग्गियों को गिराया जा रहा है। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर लगभग 7 थानों की फोर्स को रवाना किया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाया और डीएम को वहां से निकाला।

रेलवे ने दिया है 150 परिवारों को नोटिस

बिहार पुलिस ने डीएम की गाड़ी पर नेम प्लेट को ढक दिया था। बता दें कि रेलवे ने इलाके के आसपास की 150 झुग्गियों को हटाने के आदेश दिए थे। लोगों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का गुरुवार को आखिरी दिन था। लेकिन लोगों ने झुग्गियां नहीं हटाईं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल रेलवे ने झुग्गियों को हटाने का काम रोक दिया है। महिलाओं ने बताया कि वे पिछले 50 साल से यहां रह रही हैं। अचानक रेलवे ने उनके घर तोड़ने का फैसला लिया है। उन्हें और समय दिया जाए। प्रशासन उनको दूसरी जगह उपलब्ध करवाए। अधिकारियों ने कहा कि लोगों की बात सुन ली है। उनकी मांगों के बारे में विचार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर 9.95 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 3 कर्मियों समेत 6 तस्कर पकड़े; ऐसे चलता था नेटवर्क

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 12, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें