Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बिहार की इस सीट पर बाहुबली के सामने उतरी मैडम बाहुबली, मोकामा में होगा दिलचस्प मुकाबला

मोकामा विधानसभा से नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए आज ढाई बजे बलिया के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह अपनी पत्नी और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी के साथ बाढ़ ब्लॉक भवन पहुंचे. उनकी पत्नी वीणा देवी राजद से सिंबल लेने के बाद पटना से नामांकन के लिए यहां पहुंच गई हैं.

Bihar election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. यहां की सीट मोकामा भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. राजधानी पटना में पड़ने वाली मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच अप्रत्यक्ष तरीके से चुनावी जंग तय हो गई है. 25 साल बाद अनंत सिंह और सूरजभान का परिवार चुनावी समर में आमने-सामने होगा. 

बता दें कि मोकामा विधानसभा से नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए आज ढाई बजे बलिया के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह अपनी पत्नी और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी के साथ बाढ़ ब्लॉक भवन पहुंचे. उनकी पत्नी वीणा देवी राजद से सिंबल लेने के बाद पटना से नामांकन के लिए यहां पहुंच गई हैं. उनके साथ हजारों समर्थकों का काफिला भी चल रहा था. ब्लॉक भवन पहुंचने पर उन्होंने अपने समर्थकों को नारेबाजी करने से रोका. उन्होंने कहा कि फूल माला से नहीं, वोट से जवाब देना है.

---विज्ञापन---

राजनीति में जनता ही बाहुबली होती है- वीणा देवी

मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह की चुनौती पर उन्होंने कहा कि कोई बाहुबली नहीं होता है. राजनीति में जनता ही बाहुबली होती है. सब जनता मालिक है. वही तय करेगी कि चुनाव कौन जीतेगा. मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मोकामा विधानसभा इस बार दो बाहुबलियों के चुनावी मैदान में होने के कारण सुर्खियों में है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘तेजप्रताप की साली करिश्मा राय को तेजस्वी ने दिया टिकट’, यहां से आजमाएंगी किस्मत

मोकामा में दो बाहुबलियों के बीच होगी जंग

यह वही मोकामा सीट है जहां से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर एक और बाहुबली अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में अब इस सीट पर 2 बाहुबलियों के बीच जंग छिड़ने जा रही है. एक ओर खुद बाहुबली मैदान में हैं तो दूसरी ओर बाहुबली की पत्नी. सूरजभान सिंह ने भले ही देर रात आरजेडी का दामन थामा हो, लेकिन उनकी पत्नी वीणा देवी पहले से ही तेजस्वी की पार्टी में हैं.

मोकामा में पहले चरण के तहत वोटिंग कराई जानी और इसके लिए नामांकन दाखिल करने की मियाद अब 2 दिन ही बची है. जेडीयू के टिकट पर मैदान में उतर रहे अनंत सिंह पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, जबकि वीणा देवी आज गुरुवार को अपना पर्चा जमा करा सकती हैं.


Topics:

---विज्ञापन---