---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार चुनाव में जो NDA के खिलाफ, हम उसके साथ..’, पढ़ें बाहुबली नेता का पूरा बयान

बिहार के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी कैंडिडेट NDA के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह उसका साथ देंगे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 8, 2025 15:07
Bihar Election News

रवि शंकर शर्मा 

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। JDU से लेकर BJP, कांग्रेस और RJD तक सभी पार्टियों के नेता प्रदेश भर में चुनावी रैलियां संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने NDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी कैंडिडेट NDA के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह उसका पूरे दम के साथ समर्थन करेंगे।

---विज्ञापन---

सूरजभान सिंह का NDA के खिलाफ मोर्चा

बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने NDA के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि NDA ने लोजपा पारस गुट के साथ क्या-क्या किया है, ये सभी लोग जानते हैं। NDA ने हमारे साथ धोखा किया है। इसलिए वह इस बार के विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार NDA के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह उस उम्मीदवार का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो हमारी बात करेगा, हमारा समर्थन करेगा। हम उसके साथ खुलकर रहेंगे। जैसे कि मोकामा विधानसभा में 12 हजार राजपूत मतदाता हैं, जो एक मुश्त वोट कर दें तो चुनाव परिणाम NDA के विरुद्ध जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर SSB का बड़ा एक्शन; बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्या हैं नए नियम

---विज्ञापन---

बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

सूरजभान सिंह के इस बयान के बाद से मोकामा विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सूरजभान के परिवार से कोई न कोई महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकता है। दरअसल, 14 अप्रैल को अम्बेडकर पटना में आहूत एक विशाल जनसभा का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए उन्हें निमंत्रण मिला है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 08, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें