रवि शंकर शर्मा
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। JDU से लेकर BJP, कांग्रेस और RJD तक सभी पार्टियों के नेता प्रदेश भर में चुनावी रैलियां संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने NDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी कैंडिडेट NDA के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह उसका पूरे दम के साथ समर्थन करेंगे।
सूरजभान सिंह का NDA के खिलाफ मोर्चा
बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने NDA के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि NDA ने लोजपा पारस गुट के साथ क्या-क्या किया है, ये सभी लोग जानते हैं। NDA ने हमारे साथ धोखा किया है। इसलिए वह इस बार के विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार NDA के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह उस उम्मीदवार का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो हमारी बात करेगा, हमारा समर्थन करेगा। हम उसके साथ खुलकर रहेंगे। जैसे कि मोकामा विधानसभा में 12 हजार राजपूत मतदाता हैं, जो एक मुश्त वोट कर दें तो चुनाव परिणाम NDA के विरुद्ध जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर SSB का बड़ा एक्शन; बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्या हैं नए नियम
बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
सूरजभान सिंह के इस बयान के बाद से मोकामा विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सूरजभान के परिवार से कोई न कोई महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकता है। दरअसल, 14 अप्रैल को अम्बेडकर पटना में आहूत एक विशाल जनसभा का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए उन्हें निमंत्रण मिला है।