Ara News: बिहार के आरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ जहर खा लिया है। हालांकि, इस भयावह घटना के बाद तुरंत सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। खबरों के अनुसार, जहर खाने की वजह से दो बेटियों और एक बेटे की मौत हुई है।
पिछले साल हुई थी पत्नी की मौत
यह घटना आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव की है। यहां एक परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया है। बेनवलिया गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने आत्महत्या के इरादे से अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ जहर खा लिया है। बच्चों के साथ जहर खाने वाला अरविंद कुमार बेलवानिया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल ही उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। अब उसके परिवार में 2 बेटियां और 2 बेटे मिलाकर 5 लोग हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई
गांव में फैली सनसनी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जहर खाने वाले परिवार को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में दो बच्चियों और एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्चों के पिता और एक बेटे का इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, इस बारे में सुनकर गांव के लोग हैरान हैं।