TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जल कर हुए राख

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जल कर हुए राख

बिहार की राजधानी से बड़ी खबर आ रही है. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मोनिउल हक स्टेडियम परिसर के मेट्रो प्रोजेक्ट गेट नंबर 1 स्थित कार्यालय में आग लगी है. घटना में कई सामान जलकर राख हो गए हैं. सूचना पर पहुंची कई दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

इस हादसे के दौरान कई अहम दस्तावेजों के जलकर राख होने की भी सूचना मिली है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

---विज्ञापन---

पटना मेट्रो के लिए बनने हैं दो कॉरिडोर

पटना मेट्रो के लिए वर्तमान प्रोजेक्ट के तहत कुल दो कॉरिडोर बनने हैं और इसके तहत 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर होगी. वहीं, पहले चरण में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं. पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बनाया जा रहा है. पटना मेट्रो स्टेशन का पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी और दोनों कॉरिडोर के अतर्गत कुल 26 स्टेशन बनाने की योजना पर काम हो रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘हिंसा के लिए जीरो टॉलरेंस, बिहार में होंगे शांतिपूर्ण चुनाव…’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोले CEC

बनेंगे 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड स्टेशन

बता दें कि पटना मेट्रो के कॉरिडोर-1 में 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. वहीं, कॉरिडोर-2 में 5 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. पटना मेट्रो की उत्तर-दक्षिण गलियारे में 12 स्टेशन होंगे. यह लाइन पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर न्यू आईएसबीटी पर खत्म होगी. मलाही पकड़ी, खेमनी चक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन प्रमुख हैं. पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर में कुल 11 स्टेशन होंगे, जिसमें से 5 एलिवेटेड और 6 भूमिगत यानी टनल रूट के स्टेशन होंगे.


Topics:

---विज्ञापन---