Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar Encounter: एसटीएफ से मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी विवेक ‘बटोही’ ढेर, गुस्साए गांववालों ने पुलिसवालों को पीटा

Bihar Encounter: बिहार के बेगुसराय में गुरुवार को 50 हजार के इनामी बदमाश विवेक कुमार उर्फ बटोही को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं, बटोही के दो साथी भी पकड़े गए। इस मुठभेड़ दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लेकिन बटोही के एनकाउंटर से गांववालों का गुस्सा भड़क गया। गांववालों ने पुलिस पर हमला […]

Bihar Encounter
Bihar Encounter: बिहार के बेगुसराय में गुरुवार को 50 हजार के इनामी बदमाश विवेक कुमार उर्फ बटोही को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं, बटोही के दो साथी भी पकड़े गए। इस मुठभेड़ दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लेकिन बटोही के एनकाउंटर से गांववालों का गुस्सा भड़क गया। गांववालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। गांव में अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विवेक मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में छिपा बैठा है। इस इनपुट पर जिला पुलिस और एसटीएफ ने टीम बनाकर गांव को घेरा। जैसी की विवेक को पुलिस की भनक लगी, उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान वह जवाबी कार्रवाई में ढेर हो गया। उसके दो साथी भी पकड़े गए। जिनके पास से कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है।

ये जवान हुए घायल

इस मुठभेड़ में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारी और एसटीएफ जवान संतोष कुमार को गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, नगर थानाध्यक्ष राम निवास, जवान दुर्गेश कुमार, जवान अमर कुमार और रवि कुमार भी घायल हुए हैं।

भाजपा नेता और उसके बेटे की हत्या का आरोप 

बदमाश विवेक कुमार बटोही कई मामलों में वांछित था। वह भाजपा नेता और आर्मी के पूर्व जवान विजय सिंह की 8 महीने पहले हत्या करने में शामिल था। विजय सिंह के बेटे की हत्या हो चुकी थी। मामला कोर्ट में था। विजय सिंह गवाही के लिए कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ था। विजय सिंह के बेटे को भी विवेक कुमार ने मारा था। उस पर 50 हजार का इनाम था। यह भी पढ़ें: सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, पहलवानों के धरने पर पीटी उषा सख्त, बजरंग बोले- ऐसे कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी


Topics:

---विज्ञापन---