TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ने का किया ऐलान, नीतीश कुमार पर लगाया पक्षपात का आरोप

नई दिल्ली: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के तरफ से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ने का फैसला लिया। साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताया। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर पक्षपात […]

नई दिल्ली: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के तरफ से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ने का फैसला लिया। साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताया। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वो सातो जनम में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरे नाम कोई भी जमीन नहीं है। मुझ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सभी निराधार हैं। जदयू की ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं है। मैं इन हालातों में उनके साथ आगे नहीं बढ़ सकता। आपको बात दें कि जदयू से इस्तीफा देने वाले आरसीपी सिंह पिछले दिनों पार्टी में हासिए पर ढकेल दिए गए थे। नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधने के बाद आरसीपी कैंप के भी जदयू नेता अब उनसे कन्नी काटने लगे हैं। गौरतलब है कि तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजे जाने के कारण आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---