Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: बिहार में सियासी घमासान जोरों पर है। आज विधानमंडल में महागठबंधन सरकार ने दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें आज सबसे पहली कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होनी थी। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन पर बैठे विजय कुमार सिन्हा ने […]

नई दिल्ली: बिहार में सियासी घमासान जोरों पर है। आज विधानमंडल में महागठबंधन सरकार ने दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें आज सबसे पहली कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होनी थी। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आसन पर बैठे विजय कुमार सिन्हा ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। विजय कुमार सिन्हा सदन को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैनें हमेशा से ही यह कोशिश की थी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तालमेल बनाकर रखकर की।' इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र नारायण यादव के नाम की घोषणा की साथ ही सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन वाली सरकार के समय भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया था। वहीं डिप्टी स्पीकर जदयू कोटे से महेश्वर हजारी को बनाया गया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने के बाद राज्यपाल फागु चौहान के सामने 164 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आसानी से बहुमत साबित कर लेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---