TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusManmohan Singhyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Bihar: गलवान घाटी में शहीद के पिता को 2 दिन बाद मिली जमानत, राजनाथ सिंह ने नीतीश को किया था फोन, जानें मामला

Bihar: गलवान में शहीद हुए बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता को दो दिन बाद जमानत मिल गई है। दो दिन पहले स्मारक निर्माण को लेकर विवाद के बाद शहीद के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई थी। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया, जिसके बाद सीआईडी […]

जवान जय किशोर गलवान घाटी में शहीद हुआ था। पिता ने स्मारक बनवाया तो उस पर विवाद शुरू हो गया था।
Bihar: गलवान में शहीद हुए बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता को दो दिन बाद जमानत मिल गई है। दो दिन पहले स्मारक निर्माण को लेकर विवाद के बाद शहीद के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई थी। यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया, जिसके बाद सीआईडी से जांच कराई गई है।

विपक्षी ने समझौता करने से किया इंकार

यह पूरा मामला वैशाली के जंदाहा के चकफतह गांव का है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी शहीद के गांव पहुंचे। शहीद जय किशोर सिंह के परिवार और विपक्षी हरिनाथ राम के बीच चल रहे स्मारक विवाद मामले को लेकर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पंचायत हुई। लेकिन विपक्षी ने बात मानने से इंकार कर दिया। उधर, शाम को राज कपूर सिंह को हाजीपुर एडीजे - 3 नवीन कुमार ठाकुर की अदालत से जमानत दी गई । परिवार वालों का आरोप है कि राज कपूर सिंह को पीटा गया और बाद में सरकारी जमीन पर उनके बेटे के लिए एक स्मारक बनाने के मामले में अरेस्ट किया गया। और पढ़िए –Jharkhand: रामगढ़ उपचुनाव में यूपीए की हार की आखिर वजह क्या है? जानें 6 बड़े कारण

पिता ने बनवाया था शहीद बेटे का स्मारक

शहीद जय किशोर सिंह के पिता और ग्रामीणों ने मिलकर उनका स्मारक बनवाया था। बताया जा रहा है कि शहीद के स्मारक को सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। स्मारक को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने राज कपूर सिंह पर जबरन स्मारक निर्माण कर जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ जिसके बाद राज कपूर सिंह के खिलाफ रंगदारी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

विधानसभा में भाजपा ने जमकर किया हंगामा

जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो विधानमंडल बजट सत्र के दौरान भाजपा ने जोरदार हंगामा किया। बीजेपी के विधायक सदन के वेल में पहुंच गए और शहीद के पिता के साथ इस तरह की बर्बरता करने वाले थानेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

रक्षामंत्री ने की नीतीश कुमार से बात

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शहीद के पिता के साथ हुए मामले को उठाते हुए पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की और इसको लेकर नराजगी जाहिर की।

सीएम नीतीश बोले- बनाई गई हाई लेवल कमेटी

इस मामले में लगातार हो रहे विरोध के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी के शहीद जय किशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह को अतिक्रमण और अन्य मामले में जेल भेजे जाने के क्रम में दुर्व्यवहार किये जाने की जानकारी मिली है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच दल गठित की है। हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।  यह भी पढ़ें: Galwan Martyr Father Arrested: गलवान घाटी में शहीद के पिता को बिहार पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें मामला और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.