TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bihar Floor Test: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने जीता विश्वास मत, तेजस्वी बोले- महागठबंधन लंबे समय तक चलेगा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। विधानसभा में नीतीश कुमार ने केंद्र पर हमला बोला। वहीं, भाजपा विधायकों ने बिहार विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, ‘2017 में, जब मैंने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। विधानसभा में नीतीश कुमार ने केंद्र पर हमला बोला। वहीं, भाजपा विधायकों ने बिहार विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, '2017 में, जब मैंने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग की, तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब आप (केंद्र सरकार) अपने काम का विज्ञापन करने के लिए ऐसा ही करेंगे।' भाजपा के वॉकआउट के बाद हुए विश्वास मत में नीतीश कुमार को सभी 160 वोट मिले। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 164 विधायकों के समर्थन से नीतीश कुमार की सरकार ने बहुमत दिखाने की परीक्षा जीती। विश्वास मत के लिए विधानसभा सत्र की शुरुआत भाजपा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के साथ हुई, जिन्होंने महागठबंधन के सत्ता में आने के तुरंत बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में पद छोड़ दिया। विधानसभा में, फ्लोर टेस्ट की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने की, जो जनता दल (यूनाइटेड) से हैं। फ्लोर टेस्ट जीतने के बाद, नीतीश कुमार ने कहा, 'हमने (राजद और जद (यू)) बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। देश भर के नेताओं ने मुझे फोन किया और इस फैसले पर बधाई दी और मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया।' उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए कहा कि राजद-जदयू की साझेदारी सबसे लंबी पारी खेलने वाली है। उन्होंने कहा, 'हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है। यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी। इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा है।'


Topics: