नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के 2 दिनों का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। आज विधानसभा में महागठबंधन सरकार पहली बार विश्वासमत हासिल करेगी। वहीं, 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इससे पहले बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई छापेमारी की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरजेडी एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह के आवास पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार सिंह आरजेडी के कोषाध्यक्ष के साथ-साथ बिस्कोमान के अध्यक्ष भी हैं। सूत्रों के सीबीआई ने ये छापेमारी नौकरी घोटाले में कथित जमीन लेने के मामले में की है।
इसके अलावा बिहार में अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई छापेमारी की खबरें आ रही है। वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और अश्फाक करीम के यहां भी सीबीआई रेड की खबरें आ रही है।