TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar: ‘कोर्ट के मामले मे प्रतिक्रिया नहीं देता’ नीतीश कुमार ने राहुल के मुद्दे पर भी तोड़ी चुप्पी

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुप्पी तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं बोलते हैं। किसी के खिलाफ जब मुकदमा होता है और मुकदमा अदालत में चल रहा होता है या उसपर फैसला आता है तो […]

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुप्पी तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं बोलते हैं। किसी के खिलाफ जब मुकदमा होता है और मुकदमा अदालत में चल रहा होता है या उसपर फैसला आता है तो वह उसपर कभी कुछ नहीं बोलते हैं।

हम कोर्ट के मामले में कमेंट नहीं करते

सीएम ने कहा कि इनसब पर क्या बोलना है। सबको अधिकार है कोर्ट में जाने का। हम कमेंट नहीं करते हैं। किसी केस, मुकदमा, झगड़ा में मुझे दखल देना पसंद नहीं है। 17 साल से सरकार चला रहे हैं। किसी पर जांच होती है, तो हमने कभी कोई कमेंट नहीं किया। हम तो कहते हैं ठीक तरीके से जांच कीजिए। इसलिए इन चीजों पर मेरी कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। नीतीश कुमार सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां मीडिया के लोगों ने उनसे इस पर प्रतिक्रिया मांगी जिसपर बोलते हुए उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। वहीं कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल भी थे।

विपक्षी एकता पर बोले नीतीश कुमार

मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के अधिक से अधिक लोगों की एकता ही मेरी इच्छा है। लोग एकजुट हो जाएंगे। फिर मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव अच्छे से लड़ेंगे। हम इसी इच्छा में चुपचाप बैठे है। इस सिलसिले में दो बार दिल्ली भी गए। हम अब इंतजार कर रहे हैं। सबलोगों को तय करने के लिए कहा है। हमारी पार्टी के लोग भी लगे हुए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---