राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, बिहार की तरह राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना
सीएम गहलोत ने राजस्थान में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है।
के. जे. श्रीवत्सन
Caste Census in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलात (Ashok Gehlat) ने शुक्रवार को एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। कांग्रेस कोर कमेटी (Congress Core Committee) की बैठक के बाद गहलोत ने कहा कि बिहार की तरह अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी। सीएम ने कहा कि इससे सभी जातियों के लोगों को आनुपातिक अधिकार मिल सकेगा। बता दें कि बिहार (Bihar) में बीते दिनों नीतीश कुमार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई है। इसके आंकड़े हाल ही में जारी किये गए हैं। आज छ्त्तीसगढ़ के कांकेर में प्रियंका गांधी ने एक सभा में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इसके बाद शाम में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी राज्य में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है।
शुक्रवार शाम जयपुर में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद हुई। बैठक में कांग्रेस वॉर रूम में चला औह इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित नेता शामिल हुए। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ ही चुनावी प्रबंधन पर बातचीत हुई। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन हुआ। बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में भी बिहार के तर्ज पर जातिगत जनगणना होगी। उनकी इस घोषणा के बाद से राज्य की राजनीति में नया मोड आ गया है।
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराने की बात कह चुकी हैं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज छ्त्तीसगढ़ के कांकेर में एक चुनावी सभी को संबोधित करते हुए कहा था कि अबकी बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। छ्त्तीसगढ़ में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत की दिग्गज लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा के लोगों को दी बड़ी सौगातें, बोले – हमारे द्वारा किए गए बदलाव दिखाई दे रहे हैं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.