Bhanupratappur bypoll: भानुप्रतापपुर में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की तरफ, बीजेपी पीछे
bhanupratappur bypoll result
Bhanupratappur bypoll result: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है, भानुप्रतापपुर में कांग्रेस लीड बनाए हुए है, कांग्रेस यहां निर्णायक बढ़त बनाती नजर आ रही है। जबकि बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर हैं, आठ राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस की सावित्री मंडावी बीजेपी के ब्रम्हानंद नेताम से आगे चल रही हैं।
18वें राउंड में कांग्रेस आगे
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस 18वें राउंड में आगे चल रही है। कांग्रेस की सावित्री मंडावी 64030 वोट से आगे चल रही हैं, कांग्रेस प्रत्याशी की लगातार बढ़त होने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मिडिया से बात करते हुए जीत का दावा किया है और कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीतने का दावा करते खुशियां मना रहे है।
कांग्रेस ने किया जीत का दावा
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का दावा किया है, बता दें कि यह सीट कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया है।
अब तक भानुप्रतापपुर में आए चुनावी नतीजे
2003 के नतीजे
देवलाल दुग्गा- भाजपा, 40,803 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 39,424 मत मिले
हार जीत का अंतर- 1379 मत से भाजपा के देवलाल दुग्गा जीते
2008 के नतीजे
ब्रम्हानंद नेताम- भाजपा, 41384 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 25905 मत मिले
हार जीत का अंतर- 15479 मत से भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम जीते
2013 के नतीजे
सतीश लाटिया- भाजपा, 49941 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 64837 मत मिले
हार जीत का अंतर- 14896 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते
2018 के नतीजे
देवलाल दुग्गा- भाजपा, 45827 मत मिले
मनोज मंडावी- कांग्रेस, 72520 मत मिले
हार जीत का अंतर- 26693 मत से कांग्रेस के मनोज मंडावी जीते
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.