2 साल से पाक महिला हैण्डलरों के संपर्क में था सेना का जवान, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलरों के हनी ट्रैप में आए भारतीय सेना के जवान शांतिमोय राणा को सीआइडी इन्टेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। सेना का जवान पैसों के प्रलोभन में आकर जयपुर में अपनी रेजिमेंट के गोपनीय दस्तावेज एवं युद्ध अभ्यास के वीडियो पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था। आरोपी जवान शांतिमोय राणा बागुंडा पश्चिम बंगाल निवासी है। आरोपी को स्टेट इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट में पेश किया। अपराध की गंभीरता और गहन अन्वेषण की आवश्यकता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
2 साल से सोशल मीडिया से संपर्क में था
डीजीपी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी जवान से अब तक किए गए अन्वेषण में पता चला है कि आरोपी करीब पिछले 2 वर्ष से पाक महिला हैंडलरों से कई व्हाट्सएप नंबरों एवं टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में था। आरोपी जवान अपनी निजी आवश्यकताओं के लिए भारतीय सेना की सामरिक दृष्टि से संवेदनशील एवं गोपनीय सूचनाएं भेजने की एवज में धनराशि प्राप्त कर रहा था।
रकम ट्रांसफर करने वाले संदिग्धों की तलाश
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी के बैंक अकाउंट रिकॉर्ड में धनराशि प्राप्त होने की पुष्टि हुई है। पाक महिला हैण्डलरों के इशारे पर आरोपी के खाते में धनराशि भेजने वाले तथा भारतीय मोबाइल नंबरों से पाक महिला हैण्डलरों को व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम डाउनलोड करवाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान कर उन संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.