TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: विधायकों के पत्र पर CM भूपेश का एक्शन, अल्प वर्षा वाले जिलों में नजरी आंकलन करने के दिए निर्देश

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए नजरी आंकलन के निर्देश दिए हैं। इस पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। बता दें कि बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज सहित कई विधायकों ने सीएम भूपेश को पत्र लिखा है, जिसमें बताया कि सरगुजा संभाग […]

भूपेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए नजरी आंकलन के निर्देश दिए हैं। इस पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। बता दें कि बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज सहित कई विधायकों ने सीएम भूपेश को पत्र लिखा है, जिसमें बताया कि सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर, जशपुर, अम्बिकापुर में औसतन 40 प्रतिशत कम वर्षा की वजह से किसानों की फसल, खेतों में सूख चुकी हैं। गांवों में किसानों, मजदूरों के लिए रोजगार मूलक किसी भी मद का कार्य संचालित नहीं है, यहां तक कि रोजगार गारंटी कार्य भी नहीं चल रहा है। विधायक ने स्थिति को देखते हुए सरगुजा संभाग के तीनों आदिवासी बाहुल्य जिले बलरामपुर, जशपुर, अम्बिकापुर को सूखा घोषित करते हुए किसानों के फसल का मुआवजा देने एवं रोजगार मूलक कार्य, राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।


Topics:

---विज्ञापन---