जानलेवा चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में मांझे की वजह से कई हादसे हुए हैं. सबसे पहले बात महाराष्ट्र के वाशिम जिले की. जहां चाइनीज मांझे की वजह से 57 साल के एक व्यक्ति का गला कट गया. दरअसल वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान खंडोबा मंदिर के पास सड़क पर लटक रहे मांझे की चपेट में आने से उनके गले पर गंभीर चोट आई हैं. जैसे ही शख्स को चोट लगी, उन्होंने तुरंत बाइक रोक दी. उनकी इसी समझदारी की वजह से जान बच गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. पीड़ित ने घायल अवस्था में शिरपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने उसे आश्वासन दिया है कि वो चायनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: चीनी मांझा कितना खतरनाक? उपयोग करने और बेचने वालों पर तुरंत होती है ये कार्रवाई
---विज्ञापन---
राजस्थान, यूपी में भी हादसे
राजस्थान के बांसवाडा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार को मोहन कॉलोनी से निकलते हुए एक बुजुर्ग का पैर चाइनीज मांझे में उलझ गया, जिसकी वजह से वो लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गए.चाइनीज मांझे की चपेट में आने की वजह से उन्हें गहरी चोट आई. राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बताया कि पैर की एड़ी में मांझा अंदर तक चला गया जिसकी वजह से घाव ज्यादा गहरा है. वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी चाइनीज मांझे ने एक बाइक सवार को अपना शिकार बनाया. रविवार को बाइक से घर लौट रहे युवक की चाइनीज मांझे की वजह से गर्दन कट गई. गनीमत ये रही कि बाइक की स्पीड कम थी, जिससे युवक ज्यादा जख्मी नहीं हुआ. हादसे के तुरंत बाद उसने तुरंत अस्पताल जाकर इलाज करवाया.
---विज्ञापन---
पक्षी भी बन रहे हैं शिकार
दरअसल मकर संक्रांति के पहले पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला चायनीज नायलॉन मांझा लगातार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है. कई जगहों पर प्रशासन इसके इस्तेमाल पर बैन लगाने की मुहिम चला रहा है. लेकिन फिर भी दुकानदार इसे बेचने से बाज नहीं आ रहे और लोग इसे खरीद भी रहे हैं. बच्चे इस मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पक्षी भी चाइनीज मांझे का शिकार बन रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस बिक्री पर कड़ी रोक लगाई जाए.
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझे से कटी रेलवे कर्मचारी की गर्दन, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा