मुंबई: कोरोना के केस एक बार फिर से डराने लगे हैं। देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जारी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 926 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 मौतें हुई हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड 19 के 4487 एक्टिव केस हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
24 घंटे में कोरोना के 6050 नए केस आए
पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 6050 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए केस सामने आए थे जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 715 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।