TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में कोरोना के 926 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 4487 हुए

मुंबई: कोरोना के केस एक बार फिर से डराने लगे हैं। देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जारी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 926 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 मौतें हुई हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड 19 के 4487 एक्टिव केस हैं। बढ़ते मामले […]

Corona Update
मुंबई: कोरोना के केस एक बार फिर से डराने लगे हैं। देश भर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जारी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 926 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 मौतें हुई हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड 19 के 4487 एक्टिव केस हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

24 घंटे में कोरोना के 6050 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 6050 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए केस सामने आए थे जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 715 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.