UP T20 League की कानपुर में रंगारंग शुरुआत, मीत ब्रदर्स के गीतों पर क्रिकेट प्रेमी झूमे, टाइगर और अमिषा ने लूटा दिल
UP T20 League की कानपुर में रंगारंग शुरुआत, मीत ब्रदर्स के गीतों पर क्रिकेट प्रेमी झूमे, टाइगर और अमिषा ने लूटा दिल
UP T20 League, कानपुर: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 प्रीमियर लीग की बुधवार को रंगारंग शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की तरफ से पहली बार कराए जा रहे इस टूर्नामेंट का शभारंभ बुधवार शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया। राजीव शुक्ला टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे। शुरुआत में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। टाइगर श्रॉफ, अमिषा पटेल और मीत ब्रदर्स ने क्रिकेटप्रेमियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैदान पर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद यहां आज कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars) और नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) के बीच पहले दिन का मैच शुरू हो चुका है।
देखें News 24 हिंदी पर पहले मैच का लाइव अपडेट
इसके बाद अगले 17 दिन में यहां 6 टीमों के कुल 32 और मैच आपको रोमांचित करने वाले हैं। News 24 हिंदी पर देखें पल-पल के अपडेट्स...
-
लीग में कुल 6 टीमों कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जाएंगे 33 मैच
स्पिनर्स को सपोर्ट करती है कानपुर की पिच
कानपुर की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है। इसमें शानदार टर्न मौजूद है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। पिच पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मौजूद है।
यहां उठाएं Live Streaming का मजा
दोनों टीमों के स्कवॉड
कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars): अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना।
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings): नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.