TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं 12 चीते, कल सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरबेस पर लैंड करेगा एयरफोर्स का सी-17 विमान

नई दिल्ली: भारत में कल 12 चीते आएंगे। इस बार ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे। कल सुबह एयरफोर्स का सी-17 विमान चीते को लेकर ग्वालियर एयरबेस पहुंचेंगे। 17 तारीख की रात 8:00 बजे दक्षिण अफ्रीका से विशेष विमान रवाना हुआ था। विमान के देश में लैंड करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री […]

Kuno National Park
नई दिल्ली: भारत में कल 12 चीते आएंगे। इस बार ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे। कल सुबह एयरफोर्स का सी-17 विमान चीते को लेकर ग्वालियर एयरबेस पहुंचेंगे। 17 तारीख की रात 8:00 बजे दक्षिण अफ्रीका से विशेष विमान रवाना हुआ था। विमान के देश में लैंड करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो नेशनल पार्क में चीतों का स्वागत करने के मौजूद रहेंगे। क्षिण अफ्रीका से 12 चीते आखिरकार 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में पहुंचेंगे, जहां पिछले साल नामीबिया से ऐसी आठ चित्तीदार बिल्लियां लाई गई थीं। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे। वर्तमान चीते स्वस्थ स्थिति में हैं और हम उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं। मैंने इस संबंध में आज एक बैठक भी बुलाई है।” इस बार साउथ अफ्रीका से 7 मेल और पांच फीमेल चीते लाए जाएंगे। बता दें कि दुनिया के 7,000 चीतों में से अधिकांश दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और बोत्सवाना में रहते हैं। नामीबिया में चीतों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है।


Topics:

---विज्ञापन---