TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

ZIM vs IND: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और शुभमन ने गेंदबाजों को तोड़ा

नई दिल्ली: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले […]

नई दिल्ली: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। शिखर-गिल की शानदार बल्लेबाजी दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। शिखर धवन (81) और शुभमन गिल (82) रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने वनडे करियर की 38वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए। वहीं, शुभमन गिल ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का जमाया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गेंदबाज दीपक चाहर की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने जिम्बाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इसके अलावा किसी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के सामने टिककर खेलने की हिम्मत नहीं दिखाई। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा


Topics:

---विज्ञापन---