WTC Final 2023: कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानिए इसकी खासियत
WTC Final 2023 to be played with Kookaburra ball
WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के ठीक बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के 'द ओवल' में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस बड़े मुकाबले को लेकर सभी फैंस उत्साहित हैं और इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह मैच कूकाबुरा गेंद से खेला जाएगा। इस पर दोनों टीमों ने सहमति जताई है, जिसके बाद आईसीसी ने इसे हरी झंडी भी दे दी है।
और पढ़िए - Babar Azam को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, अधिकारियों ने रोका और….
इस गेंद से खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने भी पुष्टि की कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ड्यूक के ऊपर कूकाबुरा गेंद को प्राथमिकता दी है। दरअसल मुकाबला इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है और इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब ट्विस्ट ये है कि यहां पर ड्यूक नहीं बल्कि कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
पहली बार होगा ऐसा
ये पहली बाहर होगा जब इंग्लैंड कंडीशन्स में भारतीय टीम कूकाबूरा गेंद से खेलते हुए नज़र आएगी। बता दें कि इस गेंद का सबसे ज्यादा यूज ऑस्ट्रेलिया में किया जाता है। पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या होगा?
और पढ़िए - IPL 2023 Orange cap: ऑरेंज कैप के लिए फाफ-यशस्वी के बीच जंग, देखें रेस में कौन-कौन है शामिल
कूकाबुरा गेंद की खासियत?
कूकाबुरा की गेंद सख्त होती है। मशीन से की जाने वाली सिलाई जब हल्दी हो जाती है तब भी पेसर्स इस गेंद से बाउंस जनरेट कर सकते हैं। मशीन की सिलाई की वजह से ही कूकाबुरा अपनी शेप जल्दी खो देती है। इस बॉल के दोनों भागों को सिर्फ बीच की दो लाइनों की सिलाई एक साथ पकड़कर रखती है। इसलिए इन दो लाइन्स की सिलाई हाथ से की जाती है। बाकी की चार धारियों की सिलाई मशीन से की जाती है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.