WTC 2023 Final: ओवल के महा-मुकाबले में तुरुप का इक्का बनेगा ये गेंदबाज, सिर्फ एक मैच खेलकर उड़ा दी थीं इंग्लैंड की धज्जियां
IND vs ENG Test Series Team India Squad Umesh Yadav Not Selected Expressed Sadness
नई दिल्ली: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के बाद टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। WTC Final 7 जून से लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महा-मुकाबले के लिए टीम इंडिया कुछ दिन बाद टीम का ऐलान करेगी, लेकिन एक गेंदबाज पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। इसका नाम है- उमेश यादव। जी हां, उमेश द ओवल में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का बन सकते हैं। आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि WTF Final में उमेश यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस तरह दावेदारी ठोक सकते हैं।
उमेश ने खेला था सिर्फ एक मैच, उसी में उड़ा दी थी धज्जियां
टीम इंडिया सितंबर 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। यहां टीम ने 5 टेस्ट खेले थे, जिसमें पहला मैच ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे में टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड की ओर से जीतने के बाद उमेश को मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में द ओवल के मैदान पर बुलाया गया। शमी चोट के चलते बाहर थे, ऐसे में उमेश ने मौके का फायदा उठाते हुए अपना जलवा दिखा दिया।
और पढ़िए - IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने दो खास रिकॉर्ड, 2018 के बाद 22 टेस्ट मैचों में दूसरी बार हुआ ऐसा
द ओवल में चटकाए 6 विकेट
इस तूफानी गेंदबाज ने पहली ईनिंग से ही खतरनाक गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। उमेश ने 19 ओवर में 76 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। कप्तान जो रूट, क्रेग ओवरटन और डेविड मलान को उमेश ने पवेलियन भेजा। कई बल्लेबाज तो उनकी तूफानी गेंदबाजी को झेल ही नहीं पाए। क्रेग ओवरटन उनकी बॉलिंग से चोटिल हो गए थे।
और पढ़िए - IND vs AUS: Steve Smith बोले-मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्यों कही यह बात
उमेश की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड पहली ईनिंग में 290 रन ही बना सकी। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में कहर बरपाया और 18.2 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। इस बार उन्होंने क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन का शिकार किया। उमेश के 6 विकेटों की मदद से टीम इंडिया ने इस मुकाबले में इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाते हुए 157 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि शमी के वापस आने के बाद उन्होंने फाइनल टेस्ट नहीं खेला, लेकिन The Oval में उमेश का नाम आज भी चमकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
उमेश यादव इन दिनों बेहतर फॉर्म में हैं। हालांकि उन्हें चौथे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट चटकाकर महफिल लूट ली थी। बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में उन्होंने 5 और चटोग्राम में 2 विकेट चटकाए थे। उमेश यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 टेस्ट मैचों की 110 ईनिंग में 168 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मैचों की 30 ईनिंग में 51 विकेट चटकाए हैं। निचले क्रम पर वे कई बार बेहतर बल्लेबाजी करते हुए भी देखे गए हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में उमेश तुरुप का इक्का बन सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.