TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Wrestlers Protest: पहलवानों से बातचीत करेगी सरकार, अनुराग ठाकुर ने भेजा बुलावा

Wrestlers Protest: केंद्र सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैंने पहलवानों को फिर से बातचीत के लिए बुलावा भेजा है। इससे पहले पहलवानों ने 4 जून की रात को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 7, 2023 09:29
Share :
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: केंद्र सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैंने पहलवानों को फिर से बातचीत के लिए बुलावा भेजा है। इससे पहले पहलवानों ने 4 जून की रात को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और रेसलर्स के बीच 6 महीने पहले 24 जनवरी को पहली बार बातचीत हुई थी। इसके बाद रेसलर्स ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया था।

बृजभूषण सिंह से खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन

कश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के रेसलर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया। कमेटी बनी लेकिन जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया। पहलवान फिर से 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती, धरना जारी रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।

बृजभूषण शरण सिंह पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक-एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह से दो बार पूछताछ की है। साथ ही उनसे जुड़े 200 लोगों से भी पूछताछ हुई है।

First published on: Jun 07, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version