नई दिल्ली: ओलंपिक और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद गृह मंत्री ने उनसे पहली बार मुलाकात की। उन्होंने इस साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण भी जीता।
अभीपढ़ें– विनय कुमार की बॉल ने उगली आग, हवा में गुलाटी मार उड़ गया सनथ जयसूर्या का स्टंप, देखें वीडियो
बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा, 'देश के ख्यातिप्राप्त गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से मुलाकात हुई, खेलों के बारे में चर्चा करके बहुत अच्छा लगा, आपका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे, उनके द्वारा दिया गया मार्गदर्शन हमेशा देश के लिए बेहतर करने की प्रेरणा देता है। जय हिंद जय भारत।'
बता दें कि ऐस भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने हाल ही में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक बाउट में प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराकर कांस्य पदक जीता है। उन्होंने रिवेरा को मुकाबले में 11-9 से हराया। हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान ने मैच जीतने के लिए उल्लेखनीय वापसी की। उन्होंने वीपीओ1-अंक और प्रतिद्वंद्वी के स्कोर के आधार पर जीत हासिल की।
अभीपढ़ें– IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, फ्री में ऐसे देखें पूरा मैच
गौरतलब है कि 2013 में कांस्य के साथ अपनी यात्रा शुरू करते हुए चैंपियनशिप में यह पुनिया का चौथा पदक है। उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में रजत जीता और इसके बाद 2019 में एक और कांस्य पदक जीता। अब उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं। यह 2022 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक था जिसमें पहला पदक विनेश फोगट ने जीता था। चैंपियनशिप 10 सितंबर से शुरू हुई और 18 सितंबर को समाप्त हुई।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें