WPL 2023: सभी 5 टीमों के कप्तान तय…2 भारतीय, 3 विदेशी खिलाड़ियों को मिली कमान, देखें लिस्ट
WPL 2023 All Teams Captain List check here
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 26 मार्च तक चलने वाले इस टी20 लीग को लेकर सभी पांचों टीमों ने अपने-अपने कप्तान तय कर लिए हैं। WPL 2023 में 2 भारतीय खिलाड़ी, जबकि तीन विदेशी खिलाड़ियों को कप्तानी मिली है।
WPL 2023 की सभी पांचों टीमों के कप्तान
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)- हरमनप्रीत कौर
- रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore)- स्मृति मंधाना
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)- मेग लैनिंग
- गुजराज जायंट्स (Gujarat Giants)- बेथ मूनी
- यूपी वॉरियर (UP Warriorz)- एलिसा हीली
और पढ़िए - IND vs AUS 3rd Test: दूसरी पारी में 163 रन पर सिमटी टीम इंडिया….ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 76 रन
महिला प्रीमियर लीग में महंगी बिकने वाली टॉप 5 खिलाड़ी
स्मृति मंधाना, 3.40 करोड़ (भारत) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
एश्ले गार्डनर- 3.20 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया) गुजरात जायंट्स
नटैल स्कीवर- 3.20 करोड़ (इंग्लैंड) मुंबई इंडियंस
दीप्ति शर्मा- 2.60 करोड़ (भारत) यूपी वॉरियर्स
जेमिमा रोड्रिगेज- 2.20 करोड़ (भारत) दिल्ली कैपिटल्स
बेथ मूनी- 2 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)- गुजरात जायंट्स
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘नहीं देखी होगी ऐसी बॉल’, Nathan Lyon ने उड़ा डाली Siraj की गिल्लियां, देखें
यहां खेले जाएंगे विमेंस प्रीमियर लीग के मैच
महिला प्रीमियर लीग यानी WPL 2023 में पांच टीमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में आयोजित होंगे। कुल 20 लीग, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल मुकाबला होना है। खास बात ये है कि पहले सीजन में 4 डबल डेकर मुकाबले होंगे, पहला मैच दोपहरा साढ़े तीन बजे, जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े से होगा।
यहां लाइव देख पाएंगे WPL की सभी मैच
महिला प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रासरण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाना है। आप इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे। टीवी पर ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ महिलाओं का आईपीएल देखा जा सकता है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.