World Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच होगा Final, मिस्बाह उल हक ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Misbah ul Haq
World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 में अब सिर्फ 4-5 महीने का वक्त बचा है। अक्टूबर महीने में भारत में इसका आयोजन हो सकता है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सिलेक्टर मिस्बाल उल हक (Misbah ul Haq) ने फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मिस्बाल उल हक का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच में फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
और पढ़िए – ‘अशरफ स्वतंत्र हैं…’, PCB के संभावित अध्यक्ष ने हाइब्रिड मॉडल को किया खारिज, एसीसी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल- मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है इस बार विश्व कप का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 'भारत और पाकिस्तान के फैन तो यही चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का फाइनल हो, मेरा भी यही मानना है। भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़े मैच में से एक है। उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान के पास इस बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का काफी सुनहरा मौका है।
जो अच्छा खेलेगा वो फाइनल में जाएगा
सभी टीमों के प्रदर्शन पर मिस्बाह उल हक ने कहा कि 'आप जो मर्जी सोचें लेकिन होना तो वही है जो टीमें अच्छा खेलेंगी, वह टीम फाइनल में पहुंचेगी। लोग 4 साल तक इस विश्वकप का इंतजार करते हैं। टीमें भी 4 साल तक वर्ल्ड कप के लिए मेहनत करती हैं। ऐसे में यकीनन जो भी टीम अच्छा खेलेगी वह टीम फाइनल में पहुंचेगी।'
और पढ़िए – चोट से उभरे नीरज चोपड़ा, लुसान डायमंड लीग में खेलेंगे
विश्वकप 2023 के लिए इन टीमों ने किया क्वालीफाई
आपको बता दें कि वनडे विश्वकप 2023 के लिए भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफीक्रा ने रैंकिग के हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाले क्वालीफायर इवेंट में 10 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शेष स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगीं.
कौन हैं मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी। इस दिग्गज ने साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया था। मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 75 टेस्ट मैचों में 5222 रन, 162 वनडे मैचों में 5122 रन और 39 टी-20 मैचों में 788 रन बनाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.