TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Wimbledon 2023: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे, खिताब से दो जीत दूर

Wimbledon 2023: भारत के 43 साल के टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना विम्बलडन डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष भारतीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए डच जोड़ी टालोन ग्रिक्सपुर को कड़े संघर्ष में 6-7 (6-3) 7-5 6-2 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में […]

Wimbledon 2023: भारत के 43 साल के टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना विम्बलडन डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष भारतीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए डच जोड़ी टालोन ग्रिक्सपुर को कड़े संघर्ष में 6-7 (6-3) 7-5 6-2 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना तीसरी बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 2010 में यूएस ओपन उपविजेता बोपन्ना ने पुरुष युगल में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई है। छठी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी अब फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त डच-ब्रिटिश जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कुपस्की से भिड़ेगी। पहले सेट हारने के बाद बोपन्ना औऱ एबडेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की। दूसरा सेट जीतने के बाद बोपन्ना-एबडेन ने तीसरा सेट आसानी से जीत लिया। इसके पहले बोपन्ना और एबडन की जोड़ी ने रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई थी।


Topics:

---विज्ञापन---