Wimbledon 2023: स्पेन के स्टार खिलाड़ी और मौजूदा टेनिस रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज कार्लोज अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने विंबलडन के खिताबी मुकाबले में टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक नोवाक जोकोविच (Novac Djokovic) को मात दे दी। इसी के साथ जोकोविच का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया।
अपने रिकॉर्ड 35वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलते हुए, जोकोविच अलकराज को मात देने में असफल रहे, क्योंकि स्पैनियार्ड ने शिखर मुकाबले को 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से जीतकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। ऑल इंग्लैंड क्लब 2023 सीज़न में ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के विजेता, जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब में रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते थे लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए।
रोमांच से भरा रहा मुकाबला
टेनिस के दो सुपरस्टारों के बीच खेला गया ये मैच इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में एक था। मैच में जहां पहला सेट जीतकर अल्कारेज ने लय पकड़ी वहीं इसे तोड़ते हुए जोकोविच ने फिर दूसरा सेट जीत लिया। इसके बाद तीसरे सेट में अल्कारेज ने ताबड़तोड़ वापसी की जोकोविच को 6-1 से हरा दिया। अब अल्कारेज को जीत के लिए सिर्फ एक और सेट जीतने की जरूरत थी लेकिन सर्बियाई स्टार ने ऐसा होने नहीं दिया और चौथे सेट को बड़े अंतर से अपने नाम किया।
आखिरी सेट हुआ निर्णायक
चार सेट में दो-दो की बराबरी के बाद अब मुकाबला अंतिम सेट तक चला गया। इसमें अल्कारेज शुरुआत से ही लय में दिखे और जोकोविच को धकेलना शुरू कर दिया। हालांकि अनुभवी प्लेयर ने अंत तक टक्कर दी लेकिन वे अल्कारेज की चालाकी के सामने मात खा गए और आखिरी सेट उन्होंने 6-4 से गंवा दिया।
अल्कारेज का दूसरा ग्रैंडस्लैम
वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच के लगातार 34 जीत के सिलसिले को भी तोड़ा। स्पेनिस युवा अल्कारेज का यह पहला ही विम्बलडन खिताब है, वह चैम्पियनशिप में अपना 12वां मैच ही खेल रहे थे। टेनिस में यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन जीता था।