TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

WI vs IND: कप्तान रोहित शर्मा का धमाका, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया के नाम रहा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा ने पहले मैच में ही शानदार अर्धशतक लगाया। ब्रेक के बाद मैदान में लौटे […]

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया के नाम रहा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा ने पहले मैच में ही शानदार अर्धशतक लगाया। ब्रेक के बाद मैदान में लौटे रोहित ने कैरबियन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही रोहित अब टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। और पढ़िए – CSA T20 League: जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन सहित इन खिलाड़ियों ने किया साइनअप, जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी रोहित शर्मा ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। गप्टिल इस हफ्ते की शुरुआत में ही रोहित को पीछे छोड़ते हुए सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। वह रोहित से 20 रन आगे थे। विराट कोहली के टी20 में 3,308 रन हैं। टी20 क्रिकेट में रोहित से आगे कोहली थे, जिनके नाम 30 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था। लेकिन अब रोहित ने विराट को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले प्लेयर हैं, उनके टी-20 क्रिकेट में कुल 31 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 27 अर्धशतक और 4 शतक ठोके हैं। वहीं, विराट कोहली के नाम 30 अर्धशतक हैं। और पढ़िए – CWG 2022, Day 2 Schedule: मीराबाई चानू दिलाएंगी पहला मेडल? लवलीना बोरगोहेन पर रहेंगी नजरें, देखें आज का शेड्यूल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रोहित शर्मा- 129 मैच, 3443 रन, 32.38 औसत मार्टिन गुप्टिल- 116 मैच, 3399 रन, 32.37 औसत विराट कोहली- 99 मैच, 3308 रन, 50.12 औसत   और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.