TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड PM ऑफिस के बाहर रखने गईं विनेश फोगाट को पुलिस ने रोका

Why Vinesh Phogat Khel Ratna and Arjuna Award keep outside PM office: महिला पहलवान विनेश फोगाट अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड PM ऑफिस के बाहर रखने गई थीं। लेकिन उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक लिया।

Why Vinesh Phogat Khel Ratna and Arjuna Award keep outside PM office: महिला पहलवान विनेश फोगाट अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड प्रधानमंत्री ऑफिस के बाहर रखने गई थीं, लेकिन उन्हें कर्तव्य पथ पर पुलिस ने रोक लिया। बता दें कि विनेश फोगाट ने चार दिन पहले ही अपने अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी के नाम खुला खत लिखा था। जिसमें उन्होंने बृज भूषण शरण का नाम लिए बिना अपना विरोध जताया और पोस्ट में उन्हें ताकतवर कहकर संबोधित किया था। इसके साथ ही विनेश फोगाट ने इसी खत में लिखा था कि वह अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड पीएम मोदी को लौटा रहीं हैं।

26 दिसंबर को दो पेज का खत लिखा था पीएम मोदी के नाम

विनेश फोगाट ने पीएम मोदी के नाम 26 दिसंबर को दो पेज का खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर पीएम मोदी का ध्यान दिलाने की कोशिश की थी। साथ ही साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती से संन्यास लिए जाने पर अफसोस जताया था। विनेश फोगाट ने बजरंग पूनिया द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने को लेकर अपनी चिंता जाहिए की थी। साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने यह कदम बृज भूषण शरण सिंह के करीबी के WFI के अध्यक्ष बनने के बाद उठाया था। उन्होंने कहा कि बृज भूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन बृज भूषण पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई।   विनेश फोगाट ने सीधे तौर पर बृज भूषण का नाम लिए बगैर अपना विरोध जताया था। साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती से संन्यास के ऐलान के बाद और बजरंग पूनिया द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने के बाद उन्होंने भी अपने अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया था। इसी कड़ी में वह आज पीएम ऑफिस के बाहर अपने अवॉर्ड रखने जा रही थीं लेकिन उन्हें पुलिस ने कर्तव्य पथ पर रोक लिया। ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया के बाद विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस करने का किया ऐलान ये भी पढ़ें: WFI की नई कमेटी हुई सस्पेंड, तो पहलवान हुए खुश


Topics:

---विज्ञापन---