नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर अजिंक्य रहाणे के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर रहाणे मैदान पर खेलते दिखेंगे। अगले महीने से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें वेस्ट जोन टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। वेस्ट जोन की टीम में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं। खास बात ये है कि मुंबई के 9 खिलाड़ियों को वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है।
अभीपढ़ें– ‘वे बिना रुके रो रहे थे…’ पाकिस्तान टीम में था डर का माहौल, वसीम अकरम का खुलासा
8 सितंबर को शुरू होगा टूर्नामेंट
दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए अजिंक्य रहाणे जरूर रनों की बारिश करना चाहेंगे।