Tilak Varma: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 22 गेंद पर 39 रन बनाए। जब तक तिलक क्रीज पर थे, टीम इंडिया की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीम इंडिया को 4 रनों से हार झेलनी पड़ी। डेब्यू में तिलक की बल्लेबाजी देख साउथ अफ्रीका में बैठा उनका दोस्त हैरान रह गया।
जब तिलक वर्मा क्रीज पर गए तो उन्होंने पहली गेंद डॉट खेली। फिर अगली 2 गेंद पर 2 तूफानी छक्के ठोके। तिलक 22 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए, जिन्हें देख उनके दोस्त और साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
साउथ अफ्रीका से आया तिलक वर्मा को सरप्राइज वीडियो कॉल
पहले टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक वर्मा को वीडियो कॉल किया और बधाई दी। जब ब्रेविस वीडियो कॉल पर तिलक से बात कर रहे थे तभी उनके चेहरे की मुस्कुराहट बता रही थी कि वह दोस्त के डेब्यू पर कितने खुश हैं। बेबी एबी नाम से मशहूर डेवाल्ड ने कहा हैलो ब्रदर मुझे पता है कि तुम बहुत ज्यादा एक्साइटेड होगे। मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे ज्यादा एक्साइडेट हूं या नहीं, लेकिन मैं अपनी तरफ से और ब्रेविस फैमिली की तरफ से तुम्हें मुबारकबाद देना चाहता हूं।
'मेरे रोंगटे खड़े हो गए'
डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे कहा 'ये तुम्हारी फैमिली के लिए बड़ा लम्हा है। मैं सोच भी नहीं सकता कि तुम्हारे पैरेंट्स कितने ज्यादा खुश होंगे। पहले टी20 में तुम्हें वाहं पर अपने सपने को पूरा होते देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। तुममने दूसरी और तीसरी बॉल पर जिस तरह से सिक्स लगाया उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं तुम्हें हर वक्त सपोर्ट दूंगा। इस सीरीज के लिए शुभकामनाएं। तुम भारत के लिए हर एक मैच जीतो।'
अच्छे दोस्त हैं डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा
दरअसल, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा दोनों अच्छे दोस्त हैं। यह दोनों युवा आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। इनके बीच दोस्ती के कई वीडियो सामने-आते रहते हैं।
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 4 रनों से हार मिली। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने 48 जबकि निकोलस पूरन ने 41 रनों की पारी खेली थी। 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल 5 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद ईशान किशन भी 6 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच हार गई।