India Women vs Australia Woman: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट इवेंट के भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि फाइनल में उसे हार मिली। गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक खेल हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी और सिल्वर मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा।
भारत भले ही फाइनल मैच में हार गया, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी अपना पूरा दमखम लगाया। मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देख फैन्स के साथ साथी क्रिकेटर भी दंग रह गए। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए-ये चली रोहित शर्मा की गाड़ी, टीम इंडिया बनी सवारी
18वें ओवर में हुआ ये वाक्या
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में यह कैच लपका गया। स्पिनर स्नेह राणा के ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान बेथ मूनी ने डीप मिड-ऑन की ओर हवाई शॉट खेला था। इसे कैच करने के लिए स्पिनर दीप्ति ने पीछे की ओर दौड़ लगाई। पीछे की ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से बॉल कैच कर ली। इस गेंद तक मूनी 61 रन बनाकर खेल रही थीं, लेकिन शानदार कैच होने के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।