TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: आखिरी ओवर में 6 छक्के मारने का था प्लान? SKY ने विराट को बताई दिल की बात

नई दिल्ली: एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है। मैच में भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार द्वारा 26 बॉल पर खेली गई 68 रनों की तूफानी पारी। वहीं, विराट ने 59 […]

नई दिल्ली: एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है। मैच में भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार द्वारा 26 बॉल पर खेली गई 68 रनों की तूफानी पारी। वहीं, विराट ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की इनिंग के आखिरी ओवर में सूर्याकुमार ने चार छक्के लगाए। एक समय ऐसा भी था जब लग रहा था कि एक ओवर में 6 छक्के जड़े जा सकते हैं। अभी पढ़ें IND vs HK: जब गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे सूर्या, उस वक्त कोहली को आ रहा था बहुत मजा, सुनिए उनका ये बयान... 6 छक्के मारने का था प्लान? मैच के बाद विराट कोहली ने BCCI.TV पर सूर्यकुमार का इंटरव्यू भी किया है। इंटरव्यू में विराट कोहली ने सूर्या से 6 छक्के वाले प्लान के बारे में पूछा। कोहली ने पूछा कि आपने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़े, क्या आप सोच रहे थे कि 6 छक्के मार सकते हैं? इसके जवाब में सूर्या ने कहा, "मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवी पा (युवराज सिंह) के करीब नहीं जा सका।" अभी पढ़ें विराट कोहली का नया बिजनेस, मशहूर कलाकार के बंगले में शुरू करेंगे रेस्टोरेंट 'मैजिकल था वो पल' विराट कोहली ने कहा वो मैजिकल पल था। स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ जड़ना शानदार था। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के मैच में लगातार 6 छक्के ठोके थे। विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने आईपीएल और टीम इंडिया में भी कई बार खेलते हुए देखा है, लेकिन आज पहली बार बेहद करीब से आपकी पारी देखी। मैं पूरी तरह उड़ गया था। मैं आपको समझने की कोशिश कर रहा था। सूर्यकुमार ने की विराट की तारीफ सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ बैटिंग करना पसंद करता हूं। जब ड्रेसिंग रूम में बैठा था, तब ऋषभ पंत और हम रणनीति को लेकर बात कर रहे थे। हमें पता था कि पिच काफी स्लो है। मैंने आते ही हिट मारी जो लगना शुरू हो गई। आप दूसरे छोर के खडे़ थे तो मेरे लिए चिजें आसान हो गई। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---