TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद विराट कोहली ने क्यों उठाया था ऊपर हाथ? स्टार ने सालभर बाद किया खुलासा

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। विराट कोहली ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई थी। एक कार्यक्रम में कोहली ने उस मैच से जुड़े किस्से साझा किए। […]

Virat Kohli IND vs PAK T20 World Cup 2022
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। विराट कोहली ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई थी। एक कार्यक्रम में कोहली ने उस मैच से जुड़े किस्से साझा किए। उन्होंने इस मौके पर ये भी कहा कि वे उनके दिमाग ने इस तरह काम करना बंद कर दिया था कि उन्हें कोच राहुल द्रविड़ के निर्देश का एक भी शब्द समझ में नहीं आया।

मैं बेहद दबाव में था

कोहली ने प्यूमा इवेंट के दौरान कहा- ईमानदारी से मुझे अभी भी नहीं पता कि उन्होंने क्या मैसेज दिया था। बहुत से लोगों ने मुझसे यह पूछने की कोशिश की है कि आप उस दौरान क्या सोच रहे थे, आपने कैसे योजना बनाई, लेकिन मेरे पास वाकई इसका कोई जवाब नहीं है। मामले की सच्चाई यह है कि मैं इतना दबाव में था कि 12वें या 13वें ओवर तक मेरा दिमाग पूरी तरह से बंद हो गया था।" मैं उससे पहले खराब दौर से गुजर रहा था फिर मैंने एशिया कप में वापसी की और अच्छा खेल रहा था। मुझे लगा कि 'वाह मैं इस विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हूं।' और पढ़िए - IPL 2023 CSK vs LSG: चेपॉक में 1426 दिन बाद होगी सीएसके की वापसी, लखनऊ के खिलाफ होगा रोमांचक मैच

मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था, भूल गया राहुल भाई ने क्या कहा

10वें ओवर में हमारे 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। मैं शायद 25 गेंदों में 12 रन बना चुका था। मुझे याद है कि ब्रेक में राहुल भाई मेरे पास आए और उन्होंने कुछ कहा, लेकिन मैं कसम खाता हूं कि मुझे याद नहीं कि उन्होंने क्या कहा। मैंने उन्हें यह बताया भी था। मैंने उनसे कहा- 'मुझे नहीं पता कि आपने मुझे उस ब्रेक में क्या कहा था क्योंकि मैं 'जोन आउट' था।' पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन कोहली ने गियर बदल दिया और धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। ईमानदारी से स्वीकार करते हुए कोहली ने कहा कि वह खुद नहीं जानते कि उन्होंने जो किया वह कैसे किया। उन्होंने कहा- मेरा दिमाग इतनी तेजी से घूम रहा था, जैसे यह पहले से भी बदतर हो। मैं इतना तक सोचने लगा कि यहां से वापसी नहीं हो सकती। आधे रास्ते तक यही मेरी ईमानदार भावना थी। इसके बाद मेरा इंस्टिंक्ट हावी हो गया। और पढ़िए - IPL 2023, RCB vs MI Match 5: कोहली-डु प्लेसिस की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से हराया

कोई ऊपरवाला मेरा मार्गदर्शन कर रहा है

इसलिए जब मैंने सोचना और योजना बनाना बंद कर दिया, तो मेरे पास जो भी गॉड गिवन टैलेंट है वह सतह पर आया और तब मुझे लगा कि कोई ऊपरवाला मेरा मार्गदर्शन कर रहा है। मैं किसी का दावा नहीं कर सकता, लेकिन मैं कुछ करने की कोशिश कर रहा था। यह पहले भी था, लेकिन तब काम नहीं कर रहा था। मेरे लिए सबक यह था कि अपने दिमाग का इतना अधिक इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह आपको वास्तविक जादू से दूर कर देता है। उस रात क्या हुआ था मैं इसे कभी समझा नहीं सकता और यह फिर कभी नहीं होगा। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.