TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IND vs BAN: Taijul Islam ने फेंकी कमाल की गेंद, ‘गच्चा’ खाने के बाद हैरान रह गए विराट कोहली, देखें

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हुई है। पहला टेस्ट चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी है। पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है। एक बेहतर शुरुआत के बाद भारत के लगातार 4 विकेट गिर गए हैं। विराट कोहली आज टीम इंडिया […]

Virat Kohli lbw bowled Taijul Islam watch video
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हुई है। पहला टेस्ट चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी है। पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है। एक बेहतर शुरुआत के बाद भारत के लगातार 4 विकेट गिर गए हैं। विराट कोहली आज टीम इंडिया के लिए कमाल नहीं कर पाए और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ये भी देखें-  IND vs BAN: Rishabh Pant ने खेली तूफानी पारी, बना डाले यह 2 खास रिकॉर्ड, जानें

विराट कोहली को Taijul Islam ने आउट किया

विराट कोहली को Taijul Islam ने आउट किया। विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए उसने गिरकर कांटा बदला और सीधे पैड पर जा लगी। Taijul Islam की टर्न हुई गेंद पर गच्चा खाने के बाद विराट भी हैरान रह गए। कोहली के रिएक्शन को देखकर लगा कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और गेंद अंदर घुस गई।

इस तरह आउट हुए विराट कोहली

दरअसल, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर Taijul Islam अपनी टीम के लिए 20वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कोहली का शिकार कर डाला। विराट कोहली ने कुल पांच गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट बैकफुट पर गए और गेंद ने खेल कर दिया। उधर विकेट मिलने के बाद गेंदबाज ने दौड़कर जश्न मनाया। ये भी देखें- T20 World Cup 2023: PAK टीम का हुआ ऐलान, खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, जानें कौन करेगा कप्तानी

भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का हाल

अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। कुल 33 ओवर हो चुके हैं। क्रीज पर पुजारा 26, जबकि अय्यर चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head record)

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.