IND vs SA: अकेले लड़ते रहे विराट कोहली, Selfish कहने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब
Virat Kohli kept fighting alone, selfless trending India vs South Africa 1st Test
Virat Kohli India vs South Africa 1st Test: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
हालांकि विराट कोहली वॉरियर की तरह खड़े रहे। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। इसके साथ ही कोहली ने उन्हें सेल्फिश कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। एक्स पर Selfless ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ विराट कोहली के फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
कोहली ने संभाले रखा मोर्चा
कोहली ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए। उन्होंने 82 गेंदों में 12 चौके-1 छक्का ठोक ये रन जड़े। इससे पहले पहली पारी में कोहली ने 38 रनों का योगदान दिया था। दूसरी पारी में दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद कोहली अकेले मैदान पर डटे रहे।
हालांकि वे टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी सेल्फलेस पारी से फैंस का दिल जीत लिया। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज कोहली की स्लो पारी को लेकर उन्हें सेल्फिश कहकर आलोचना कर चुके हैं। अब उन्हें और उनके जैसे लोगों को कोहली की इस पारी से मुंहतोड़ जवाब मिल गया है।
फ्लॉप रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टीम इंडिया की 32 रन और एक ईनिंग से करारी हार में खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रोहित दूसरी पारी में डक पर आउट हुए तो वहीं यशस्वी जायसवाल 5, शुभमन गिल 26, श्रेयस अय्यर 6, केएल राहुल 4, रविचंद्रन अश्विन 0, शार्दुल ठाकुर 2, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान रोहित शर्मा पहली ईनिंग में भी फ्लॉप रहे। वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल 17 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में वे कुछ कमाल नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। देखना होगा कि भारतीय टीम अपनी लाज बचाने में कितना कामयाब हो पाती है।
ये भी पढ़ें: IND Vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की करारी शिकस्त, ये रहे हार के बड़े कारण
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.