IND vs AUS: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी
IND vs AUS 2nd Test Virat Kohli Sachin Tendulkar
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और हर मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल विराट कोहली ने दूसरी पारी में 8 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं वहीं दुनिया भर में 250 इनिंस से भी कम में इसे हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारत के सितारे विराट कोहली लगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोहली ने 25 हजार रन पूरा करते ही सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल अंतर्राष्टीट क्रिकेट में सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने इसे 576 पारियों में हासिल किया था लेकिन कोहली ने ये उपलब्धि 249वीं पारी में ही हासिल कर ली है और इसी के साथ वे दुनिया में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अब तक 25 हजार रन कोहली को मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने बनाए हैं।
और पढ़िए – ‘मजा आ गया…’, अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्मिथ को दी धमकी, ताली पीट हंसे कोहली
Most Runs in International Cricket: इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
1.सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
2. कुमार संगकारा- 28016 रन
3.रिकी पोंटिंग – 27483 रन
4. महेला जयवर्धने – 25957 रन
5. जैक कालिस – 25534 रन
6. विराट कोहली – 25000 रन
विराट कोहली करियर
टेस्ट - 106 मैच - 8186 रन
वनडे- 271 मैच - 12809 रन
टी20- 115 मैच- 4008 रन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.