Vijay Hazare Trophy 2022 Final: इस गेंदबाज ने तोड़ी महाराष्ट्र की कमर…3 बल्लेबाजों को कर दिया ‘चित’
Vijay Hazare Trophy 2022 Final Chirag Jani completes hat-trick
Vijay Hazare Trophy 2022 Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए हैं। सौराष्ट्र को यह मुकाबला जीतने के लिए 249 रन बनाने होंगे।
Chirag Jani ने हैट्रिक ली
इस मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए तेज गेंदबाज Chirag Jani ने हैट्रिक ली। उन्होंने 49वें ओवर में लगातार 3 विकेट लेकर फाइनल में हैट्रिक लेने का कमाल किया है। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सौरभ नवाले, राजवर्धन हैंगरगेकर को बोल्ड मारा फिर तीसरी गेंद पर विक्की ओस्तवाल को LBW आउट कर दिया।
और पढ़िए - AUS vs WI: दर्दनाक हादसा! हेलमेट के निचले हिस्से पर लगी आग उगलती गेंद, जमीन पर लेटा बल्लेबाज, देखें वीडियो
Ruturaj Gaikwad ने 108 रन बनाए
इस मैच में महाराष्ट्र के लिए एक बार फिर Ruturaj Gaikwad ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 131 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि आजिम काजी 37 और नौशाद शेख ने 31 रनों को योगदान दिया। सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट चिराग जानी ने ही लिए, उन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक की मदद से 3 विकेट झटके। वहीं जयदेव उनादकट, पार्थ भुत और प्रेरक मांकड़ ने 1-1 विकेट निकाला।
टीवी पर कैसे देखें लाइव ?
ये मैच टीवी पर देखने के लिए आपकों स्टार स्पोर्ट्स चैनल खोलना होगा।
ऑनलाइन कैसे देखें लाइव ?
इस मैच को ऑनलाइन देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना होगा।
Saurashtra Squad
हार्विक देसाई (wk), शेल्डन जैक्सन, जय गोहिल, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, जयदेव उनादकट (c), कुशांग पटेल, पार्थ भूत
Maharashtra Squad
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सत्यजीत बच्चाव, अंकित बावने, अजीम काजी, राजवर्धन हैंगरगेकर, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मनोज इंगले, मुकेश चौधरी, पवन शाह, नौशाद शेख, विक्की ओस्तवाल
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.