TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी ने नाइजीरियन प्लेयर को पैर से ‘रौंदा’, रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड

नई दिल्ली: महिला फीफा विश्व कप में इंग्लैंड और नाइजीरिया के बीच मैच खेला गया। मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। इंग्लैंड महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। चीन के खिलाफ 6-1 की जीत में टीम के दो गोल के हीरो रहीं इंग्लैंड के प्लेमेकर लॉरेन जेम्स को 87वें मिनट […]

नई दिल्ली: महिला फीफा विश्व कप में इंग्लैंड और नाइजीरिया के बीच मैच खेला गया। मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। इंग्लैंड महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। चीन के खिलाफ 6-1 की जीत में टीम के दो गोल के हीरो रहीं इंग्लैंड के प्लेमेकर लॉरेन जेम्स को 87वें मिनट में जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लॉरेन जेम्स को मिशेल एलोजी के साथ हिंसक आचरण के लिए रेड कार्ड मिला। लॉरेन जानबूझकर मिशेल के ऊपर चढ़ती नजर आई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। नाइजीरिया के पास बेहतर मौके थे, लेकिन यूरोपीय चैंपियंस ने 120 मिनट के बाद 0-0 से ड्रा खेला और ब्रिस्बेन में लगभग 50,000 दर्शकों के सामने शूटआउट में इंग्लैंड न 4-2 से जीत हासिल की। जब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को इंग्लैंड का सामना कोलंबिया या जमैका से होगा तो जेम्स उस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। नाइजीरिया के मैनेजर रैंडी वाल्ड्रम ने कहा कि जेम्स के जाने के बाद उनकी टीम ने अपनी अनुभवहीनता दिखाई है। वाल्ड्रम ने कहा, हमने 10 खिलाड़ियों की तुलना में 11 खिलाड़ियों के खिलाफ अधिक मौके बनाए। यह अनुभव पर निर्भर करता है, मुझे नहीं लगता कि हमारे खिलाड़ियों ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला है। लेकिन इंग्लैंड को श्रेय जाता है।   और पढ़िए –विश्वकप से पहले संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ने 5 दिन में लिया यू टर्न, इस वजह से बदला फैसला  


Topics:

---विज्ञापन---