नई दिल्ली: दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल यूएस ओपन में खेल रह हैं। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने दूसरे राउंड में शानदार जीत दर्ज की। नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से हराया। लेकिन मैच के दौरान नडाल ने अपने नाक पर रैकेट मार लिया।
अभीपढ़ें– SRH से अलग हुए टॉम मूडी, IPL 2023 के लिए टीम ने इस दिग्गज को बनाया हेड कोचनाक पर लगा रैकेट
यूएस ओपन में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ भिड़ रहे नडाल के साथ ये हादसा हुआ। मैच में गलती से नडाल का रैकेट उनकी नाक पर ही लग गया, जिससे नाक से खून बहने लगा। हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। नडाल की नाक पर पट्टी की गई। इसके बाद उन्होंने चौथा सेट भी खेला और मैच जीत लिया।
रोकना पड़ा मैच
इस घटना के बाद लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा। नडाल ने तुरंत ही दोनों हाथों से अपना मुंह ढक दिया और मैच के बाद इस घटना को लेकर मजाकिया अंदाज में बात भी की। स्पेन के राफेल नडाल इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले मेंस प्लेयर हैं। उनके नाम 22 ग्रैंड स्लैम हैं।
अभीपढ़ें– टॉप 4 के पहले मुकाबले में आज भिड़ेंगे श्रीलंका-अफगानिस्तान, इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
मैच के बाद जब नडाल से पूछा गया क्या इससे पहले भी उनके साथ ऐसी घटना घटी थी, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि गोल्फ कोर्स में ऐसा हुआ था लेकिन टेनिस रैकेट से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें