UEFA Euro 2024 Qualifier: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, पुर्तगाल ने लिकटेंस्टीन को 4-0 से दी मात
Euro 2024 Qualifier: पुर्तगाल और लिकटेंस्टीन के बीच गुरुवार को यूरो कप 2024 का क्वालिफाइंग मैच खेला गया। इस मैच में पुर्तगाल की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और मैच को 4-0 के बड़े अंतर से जीत लिया। पुर्तगाल की तरफ से टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 शानदार गोल दागे और इतिहास रच दिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रच दिया इतिहास
दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार नए-नए रिकॉर्ड हासिल कर रहे हैं। गुरुवार को पुर्तगाल और लिकटेंस्टीन के बीच खेले गए मैच में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल ये उनका अपने देश के लिए 197वां मैच था जिसमें वे मैदान पर खेलने उतरे थे। इसी के साथ वे किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अल मुतवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंमे 196 मैच खेले थे।
और पढ़िए - WPL 2023, MI vs UP: फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगी यूपी और मुंबई की टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली पुर्तगाल की टीम ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और 8वें मिनट में जे केन्सिलो ने शानदार गोल दागा और टीम को लीड दिलाई। इसके बाद पहले हाफ के अंत से पहले बी सिल्वा ने एक बार फिर से बॉल को गोल पोस्ट की ओर ले गए और गोलकीपर को मात देकर किक मार दी।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागे दो गोल
मैच के दूसरे हाफ में टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर उतरे। उनके आते ही हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। रोनाल्डो ने 63वें मिनट में शानदार फ्री किक मारी और गेंद को गोली की रफ्तार से गोलपोस्ट में भेज दिया वहीं इसके बाद भी वे नहीं रुके उन्होंने 83वें मिनट में डिफेंडर्स को चकमा दिया और गोल दाग दिया। इसी के साथ पुर्तगाल ने 4-0 से ये मैच जीत लिया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.