TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

UEFA champions League:13 साल बाद चैंपियंस लीग के फाइनल में इंटर मिलान, लोटारो मार्टिनेज ने दागा शानदार गोल

UEFA champions League: इंटर मिलान यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंच गई है। इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान और एसी मिलान के बीच खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे लेग में इंटर मिलान बेहतरीन जीत हासिल की। इंटर मिलान 13 साल बाद इस लीग के फ़ाइनल में जगह बनाई। इस मैच में इंटर मिलान […]

UEFA champions League: इंटर मिलान यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंच गई है। इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान और एसी मिलान के बीच खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे लेग में इंटर मिलान बेहतरीन जीत हासिल की। इंटर मिलान 13 साल बाद इस लीग के फ़ाइनल में जगह बनाई। इस मैच में इंटर मिलान के लिए लोटारो मार्टिनेज ने गोल दागा। इंटर मिलान ने एसी मिलान को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 1-0 से हराया। इससे पहले उसने पहला लेग 2-0 से अपने नाम किया था। इस तरह इंटर ने सेमीफाइनल को कुल 3-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

लोटारो मार्टिनेज ने किया शानदार गोल

इंटर मिलान के दूसरे लेग में इकलौता गोल कप्तान लोटारो मार्टिनेज ने किया। फाइनल में इंटर मिलान का मुकाबला 10 जून को इंस्तानबुल में रियल मैड्रिड या मैनचेस्टर सिटी से हो सकता है। सिटी और मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लोग बुधवार (17 मई) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले लेग में 1-1 की बराबरी पर है। बता दें कि इंटर मिलान की टीम अब तक तीन बार चैंपियंस लीग जीती है। उसने 1964, 1965 और 2010 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं 1967 और 1972 टीम उपविजेता रही थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.