TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

UEFA Champions League 2023: मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार जीती चैंपियंस लीग, फाइनल में इंटर मिलान को 1-0 से दी मात

UEFA Champions League 2023: इस्तांबुल में शनिवार रात को मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच चैंपियंस लीग 2023 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली। ये उनकी टीम का पहला चैंपियंस लीग टाइटल है। इसी के साथ क्लब ने अपना ट्रेबल पूरा कर लिया […]

UEFA Champions League 2023: इस्तांबुल में शनिवार रात को मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच चैंपियंस लीग 2023 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली। ये उनकी टीम का पहला चैंपियंस लीग टाइटल है। इसी के साथ क्लब ने अपना ट्रेबल पूरा कर लिया है। चैंपियंस लीग से पहले यह टीम इसी सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर एफए कप की ट्रॉफी जीती थी। मैनचेस्टर सिटी ट्रेबल पूरा करने वाला इंग्लैंड का दूसरा क्लब है।

पहले हाफ में नहीं हुआ कोई भी गोल

इस्तांबुल में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान दोनों का ही सफर अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार रहा था। ऐसे में टीमों ने शुरुआत से ही अपने डिफेंस पर ध्यान दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक कोई भी टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई थी। टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन वह विफल रहे।

रोड्री ने इंटर मिलान की उम्मीदों पर फेरा पानी

मैच में दोनों टीमों लगभग बराबरी पर नजर आ ही रही थी कि इतनें में मैनचेस्टर सिटी के इस सीजन के सबसे सफल अटैकर रोड्री ने 68वें मिनट में बॉल को सीधे गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया। इस गोल के बाद सिटी ने अपनी सारी ताकत डिफेंस पर झोंक दी और इंटर को एक भी मौका नहीं दिया।

इंटर मिलान ने की पूरी कोशिश

इंटर मिलान ने दी कांटे की टक्कर पूरे मैच के दौरान बेमिसाल अटैक और डिफेंस देखने को मिला। दोनों टीमों के गोलकीपर ने कई शानदार बचाव किए। तमाम बचाव के बीच मैनचेस्टर के रॉड्रिगो ने इंटर मिलान के डिफेंस को भेदा और गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया।  


Topics:

---विज्ञापन---